अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 22 अक्टूबर को ली जाने वाली जनसंपर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2019 में प्रविष्ट होने वाले विशेष योग्य जन अभ्यर्थी स्वयं का सहयोगी ला सकेंगे। परीक्षा में ड्रेस कोड लागू रहेगा। पुरुष अभ्यर्थी हाफ आस्तीन की शर्ट या टी शर्ट औैर महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी पहन कर आएंगी। आयोग ने यह दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों को जारी किए हैं।
आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को स्वयं का श्रुत लेखक लाने के लिए अनुमत किया है। ऐसे अभ्यर्थियों को एक वचन-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो स्वयं का श्रुत लेखक नहीं लाते हैं, वे परीक्षा की नियत तिथि से दो कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा।