राजस्थान / बीकानेर में बूंदाबांदी, जिले के कई इलाकों में छाए घने बादल

जयपुर। कई दिनों बाद पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जिले के कुछ स्थानों पर गुरुवार को बूंदाबांदी हुई। डूंगरगढ़ तहसील के बिग्गा व पुराने बीकानेर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हुई। वहीं दिन-रात के तापमान में गिरावट आने से अब रातें सर्द होने लगी हैं। बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 24.8 डिग्री रहा।


जैसलमेर में भी तापमान इतना ही करीब 24.0 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में 14 डिग्री रहा। सीकर में भी दो डिग्री अधिक 16.0 डिग्री तापमान रहा। चित्तौड़गढ़ में 18.5 तो डबोक में तापमान 18.6 डिग्री रहा।


वहीं बुधवार को दिन में राज्य में सबसे अधिक तापमान चूरू में 39.0 डिग्री रहा। बीकानेर में काले बादलों का डेरा : पुराने बीकानेर, बिग्गा व आस-पास के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। कई इलाकों में काले बादल छाए रहे। दोपहर में यहां बूंदाबांदी हुई। बीकानेर में बीती रात तापमान 23.0 डिग्री रहा।