जयपुर. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी रहे अधिवक्ता न केवल न्यायपालिका में बल्कि, राजनीति क्षेत्र में भी बड़ा नाम किया है। राज्यपाल बने हैं। सुप्रीम काेर्ट जज व विभिन्न हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्यरत हैं। हाईकोर्ट में सीजे तक पहुंचे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रहे जगदीप धनकड़ वर्तमान में प.बंगाल के राज्यपाल हैं।
जस्टिस अजय रस्तोगी सुप्रीम कोर्ट और जस्टिस एमएन भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज हैं। इससे पहले राज्य के एक्टिंग राज्यपाल व हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे रहे जस्टिस एनएल टिबरेवाल, सिक्किम हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस एसएन भार्गव, मद्रास हाईकोर्ट के सीजे रहे जस्टिस नगेन्द्र कुमार जैन व हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस वीएस दवे व पूर्व जस्टिस दलीप सिंह भी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रहे हैं।
निर्विरोध चुने गए थे पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष
बार एसोसिएशन जयपुर के संस्थापक सदस्य हनुमान चौधरी ने बताया कि पहली बार 1977 में पंडित मुकुट बिहारी लाल भार्गव को बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। वे दो बार सांसद सहित अन्य पदों पर रहे।
इसके बाद अधिवक्ताओं के प्रस्ताव पर अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए नामांकन भरे जाते थे और बिना किसी प्रचार के चुनाव केवल बैलेट पेपर के आधार पर होते थे। मतदाता केवल बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम देखकर ही मतदान करते थे।
दूसरी ओर, बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष आरबी माथुर व राज्य सरकार के पूर्व महाधिवक्ता धर्मवीर ठोलिया ने बताया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी योग्यता, मेहनत व अपने काम के बल पर राजनीति में राज्यपाल व न्यायपालिका में सीजे व हाईकोर्ट जजों के पदों पर पहुंचे हैं।